बृजभूमि में सांस्कृतिक शोध कार्य एवं पांडुलिपि संरक्षण , हवेलीसंगीत ,विद्वत गोष्ठी ,आदि महत कार्यों के लिए विश्व भर में एक पहचान व गौरव रखने हेतु प्रसिद्ध संस्था 

वृन्दावन शोधसंस्थान में 
कल दिनांक 7 11 2020 को


शासी परिषद के चुनाव के उपरांत 

मुझे शासी परिषद के सदस्य का दायित्व प्राप्त हुआ है

आशा है कि आप के आशीर्वाद
एवं ईश्वर की कृपा से दायित्व का
निर्वहन बृजभूमि की सँस्कृति हेतु अपेक्षित रूप से
करता रहूँगा


श्री आरडी पालीवाल ji अध्यक्ष
श्री प्रवीण गुप्ता सचिव
श्री राधाकृष्ण पाठक
श्री सोहन कृष्ण शर्मा
श्री उदयन शर्मा
श्री सतीशचंद्र वार्ष्णेय
श्री पंकज गुप्ता
सदस्य गण शासी परिषद
उक्त समस्त

वृन्दावन शोध संस्थान के समस्त परिवार , स्टाफ ,एव डायरेक्टर श्री सतीशचंद्र दीक्षित ji व जुड़े हुए सभी विद्वान ,मन्दिर धर्माचार्यों आदि का हार्दिक
अभिनंदन